मुंबई। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 300.45 अंक की तेजी के साथ 49,033 पर कारोबार कर रहा था।इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 75.60 अंक बढ़कर 14,753.40 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एसबीआई में हुई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और इंफोसिस भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एलएंडटी, भारती एयरटेल, सन फार्मा, टाइटन और डॉ रेड्डीज लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41.75 अंक बढ़कर 48,732.55 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 18.70 अंक फिसलकर 14,677.80 पर बंद हुआ।

Previous articleअखिलेश -शिवपाल यूपी विधानसभा इलेक्शन में होंगे साथ
Next articleए‎शियाई बाजारों में ‎मिलाजुला कारोबार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here