मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों की वजह से मंगलवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 236.71 अंक बढ़कर 48,120.09 पर था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 68.55 अंक बढ़कर 14,379.35 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। दूसरी तरफ टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, डॉ. रेड्डीज और एचसीएल टेक लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,707.94 अंक की गिरावट के साथ 47,883.38 पर और निफ्टी 524.05 अंक गिरकर 14,310.80 पर बंद हुआ।