मुंबई। वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान सेंसेक्स ने सर्वकालिक उच्च स्तर 52,957.13 को छुआ और 374.92 अंक बढ़कर 52,949.38 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 115.05 अंक बढ़कर 15,861.55 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त मारुति में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, एलएंडटी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 230.01 अंक बढ़कर 52,574.46 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 63.15 अंक की तेजी के साथ 15,746.50 पर बंद हुआ।