बुरहानपुर l नेपानगर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के बीच जहां गा्रमीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया वहीं नेपानगर शहरी क्षेत्र के चूना भटटी इलाके के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। क्षेत्र के लोगों की मांग भूमि के पटटे और आवास योजना का लाभ देने की मांग है। क्षेत्र के लोगों के द्वारा मतदान बहिष्कार की सूचना पर रिर्टनिंग अधिकारी एंव एसडीएम नेपानगर विशा वाधवानी स्वंय मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाईश देकर मतदान की अपील कर आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही उनकी मांग पूरी की जाऐगी। लेकिन इन समाचारों के लिखे जाने तक क्षेेत्र के मतदाता वोट डालने को राजी नही हुए जब कि क्षेत्र के अन्य इलाकों में मतदान शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरहां सर्तक रहा कोविड 19 के चलते नियमों का कढाई से पालन कराया गया। इसी बीच 70 प्रतिशत से अधिक मतदान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। चुनाव में अधिक मतदान प्रतिशत को आम तौर पर सत्ताधारी दल को लाभ होना माना जाता है परंतु यहां बढते मतदान प्रतिशत को लेकर जान कार इसे नकारात्मक वोटिंग मान बढा प्रतिशत सत्ता के विरोध में मान रहे है। ऐसे में बढते मतदान प्रतिश्त ने दोनों दलों की धडकने तेज कर जीत के दावों को बल देता नजर आ रहा है। नेपानगर क्षेत्र के 2.41.366 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर उम्मीदवारों के भागय के फैसले को ईवीएम मशीन में बंद कर दिया है। नेपानगर के रण में कुल 6 उम्मीदवार मैदान में थे जिस में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच था। अब इस मतदान के परिणाम 10 नवंबर को ईवीएम मशीनों के उगलने के बाद ही तय होगा कि जीत का सेहरा किस के सर होगा। लेकिन भाजपा अपनी जीत को लेकर पूरी तरहां आश्वस्त है और भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर ने 30 हजार से अधिक मतों से जीतने का दावा कर रही है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल भी अपनी जीत को लेकर पूरी तरहां आश्वस्त है उनका मानना है कि यह उपचुनाव टिकाउ और बिकाउ के मुद्दे पर लडा गया चुनाव है जिस में क्षेत्र की जनता ने उन्हें पूर्ण आर्शिवाद दिया है।

Previous articleरबाडा को पर्पल कैप, राहुल को ऑरेंज कैप
Next article4 नवंबर 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here