मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर के मदनपुर गांव में मिले कोरोना वायरस पॉजिटिव इख्तकार अहमद के बाद से ही अनुमंडल प्रशासन अलर्ट मोड में है । वहीं मदनपुर गांव के तीन किलोमीटर के अंदर सभी रास्ते को सील किया जा चुका है और लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त हिदायत दी गई है । ऐसा नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिए गए हैं । दूसरे अग्निशामक टीम के द्वारा पूरे पंचायत के हर घर , दुकान , मंदिर , मस्जिद और सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाइज किया जा रहा है और पॉजिटिव परिवार का क्वॉरेंटाईन कर दिया गया है और संक्रमित किसके किसके सम्पर्क में आया उसकी भी तलाश की जा रही है । वहीं सील एरिया में सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है । वहीं इस सर्वे कार्य में 120 लोगों को शामिल किया गया है और एक सेविका और आशा को लगाया गया है । वहीं अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सील एरिया के की मार्ग पर वेरियर लगायआ है और दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को चौकीदार को तैनात किया गया है ताकि आने जाने पर पूर्णत रोक लगाई गई है । अगर कोई भी इसका उलंघन करता है तो कार्रवाई तय की जा सके । उन्होंने बताया कि इसके साथ महाराष्ट्र से आए लोगों को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय क्वॉरेंटाईन सेंटर में क्वॉरेंटाईन किया गया है और जबतक की उसका जांच रिपोर्ट नहीं आ जाता है और सिमरी बख्तियारपुर अन्तर्गत सभी क्वॉरेंटाईन सेंटरों पर रहने वाले प्रवासियों को समय बिताने हेतु कैरमबोर्ड , लूडो जैसे अन्य सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को सभी क्वॉरेंटाईन सेंटरों में शिक्षकों को तैनात करने को कहा गया है और क्वॉरेंटाईन सेंटरों को व्यवस्थित करने व किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया है ।

Click & Subscribe

Previous articleकार्य में सुधार को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन , वरीय पदाधिकारीयो से की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग।
Next articleसड़क की बदहाली को देख ग्रामीणों ने किया रोष पूर्ण प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here