मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
सोमवार को छपी थी जमा कचड़ा को लेकर खबर , कार्यपालक पदाधिकारी ने लिया संज्ञान
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड नम्बर 09 और वार्ड नम्बर 12 में जमा कचड़े की अम्बार को सोमवार को मदरलैंड अखबार में प्रकाशित खबर पर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए नगर की सफाई में लगे एनजीओ और संबंधित सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण मांगा है । सोमवार को उन्होंने अपनी टीम के साथ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 09 के शर्मा चौक – बस्ती सड़क मार्ग में स्थित जमा कचड़ा स्थल पर पहुंचे और इस दौरान साथ में रहे कर्मीयों को अभिलंब जमा गंदगी साफ कराने का निर्देश देते हुए कहा कि नगर की सफाई हेतु जब नगर पंचायत सफाई में लगे एनजीओ को मोटी रकम भूगतान करती है उसके बावजूद नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर कचड़ा जमा है । हम नगर के सौन्दर्य को नुकसान पहूंचाने वालों के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते हैं और नगर में साफ सफाई में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है । हमने पत्र के माध्यम से साफ सफाई में लगे एनजीओ और सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण मांगा है । उन्होंने कहा कि इस मार्ग में टेंडर कर जल्द ही नाला का निर्माण कराया जाएगा और वार्ड नंबर 12 मस्जिद गली में जमा कचड़े को लेकर कहा जिस जमीन पर कचड़ा जमा है उक्त जमीन पर दो पक्ष के बीच अपने अपने दावा को लेकर विवाद चल रहा है । हमने अपने कर्मी को उक्त जमीन से कचड़ा हटाने का निर्देश दे दिया है । बताते चलें कि नगर पंचायत नगर की साफ सफाई का जिम्मा एनजीओ को दे रखा है और इस साफ सफाई के मद में उसे करीब 12 लाख महीना भुगतान करती है ।