मदरलैंड सम्वादाता,
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के तत्वधान में कोरोना के इस संक्रमण काल में पूरे भारतवर्ष में कोरोना की रिपोर्टिंग करने वाले वैसे पत्रकार जो फ्रंट वारियर्स हैं उनको कोरोना वारियर्स मानकर सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन देकर सम्मानित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बिहार और झारखंड के वैसे पत्रकारों को भी जो कोरोना की रिपोर्टिंग लगातार कर रहे हैं अपनी जान की परवाह किए बगैर, उनको भी कोरोना वारियर्स का सम्मान मिला है जो विभिन्न मीडिया हाउसों के लिए काम करते हैं। देश के प्रमुख मीडिया हॉउसेस में मदरलैंड वॉइस के भी पत्रकारों को सम्मानित किया गया है। जिसमें बेतिया से गुलाम साबिर, सिवान से प्रियंका वर्मा, गोपालगंज से शुभम श्रीवास्तव ,छपरा से रोशन कुमार, मोतिहारी से मृत्युंजय कुमार पांडे, सहरसा से विनोद कुमार सिंह, कटिहार से रूपेश कुमार, गया से रविंद्र कुमार, मधुबनी से मोहम्मद मोईन, अररिया से विभाष कुमार, मधेपुरा से विनीत कुमार, गिरिडीह झारखंड से संतोष कुमार तिवारी को इस अवार्ड से नवाजा गया है। मदरलैंड वॉइस के एडिटर इन चीफ संजय कुमार उपाध्याय एवं सब एडिटर सरोज कुमार आचार्य के द्वारा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गई है। और यह कामना किया गया है कि ये हमेशा अपने पत्रकारिता धर्म को निभाते रहे। यह गर्व की बात है कि हमारे मदरलैंड वॉइस अखबार के पत्रकारों को यह सम्मान मिला है। इसके लिए मदरलैंड वॉइस वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ का हार्दिक आभार व्यक्त करता है।