मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा

प्रखंड के मध्य विद्यालय कुमेदान टोला क्वॉरेंटाईन सेंटर में बीते 17 मई से रह रहे 9 प्रवासियों को बुधवार की शाम से अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के निर्देश पर अब नास्ते के साथ ससमय भोजन मिलने लगा है ।  बताते चलें कि प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायत में भी क्वॉरेंटिन सेंटर बनाए गए । जहॉ विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासियों को क्वांरेंटिन किया जा रहा है । जिसमें स्थानीय प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था कराए जाने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है । इसके बावजूद प्रखंड के सिटनाबाद पंचायत उतरी के मध्य विद्यालय कुमेदान टोला क्वॉरेंटाईन सेंटर में जहॉ 17 मई को पहू्चे 9 प्रवासियों ने कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण भूखे रहने और घर से खाना मंगाकर खाने को बेवश थे । वहां रह रहे प्रवासी विरेन्द्र यादव , सुनिल यादव ,बबलू यादव , सुभाष ठाकुर , रणजीत राम , मुकेश राम , अमित ऋषिदेव , केवल शर्मा , रमेश ठाकुर ने कहा था कि  हम 12 जन 17 मई को ही हरियाणा के गुरूग्राम से 85 हजार रुपए भाडे पर एम्बुलेंस से सहरसा स्टेडियम आए । वहॉ जांच पड़ताल के बाद हमलोगों को  सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड भेज दिया गया । वहॉ दो घंटे रहने के बाद भी किसी ने सुधि नहीं लिया । बीडीओ साहब के कहने पर  अपने गांव  सिटानाबाद उतरी मध्य विद्यालय कुमेदान टोला क्वांरेंटाईन सेंटर पहूंचे पर वहॉ भी कोई पुछने वाला तक नहीं था । अंत में अपने घरों से खाना मंगवाकर पेट भरना पड़ा । जिसे लेकर मदरलैंड वॉईस अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था । जिसपर अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने संज्ञान लेते हुए त्वरित संबंधित विद्यालय प्रधानाध्यापक को सभी प्रवासियों की भोजन की समुचित व्यवस्था करने निर्देश दिया । उसके बाद से सभी प्रवासीयों को ससमय नास्ता और भोजन दिया जाने लगा । वहीं प्रवासियों ने मदरलैंड संवाददाता को साधुवाद देते हुए कहा कि हमारी बात तो कोई सुन ही नहीं रहा था पर मदरलैंड अखबार ने हमारी समस्या को प्रमुखता प्रकाशित कर ‌स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया और हमलोगों को सारी सुविधाएं मिलने लगी है ।  इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि क्वॉरेंटाईन सेंटरों पर रहने वाले प्रवासियों के समुचित व्यवस्था कर दी गई है । संबंधित विद्यालय प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है अंचालाधिकारी से सम्पर्क कर विद्यालय में प्रवासियों के खाना का समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें  ।

Click & Subscribe

Previous articleसैकड़ों की संख्या में कोरंटाइन हुये नेपाली नागरिक सेंटर छोड़ लगे भागने। अधिकारियों के हाथ पांव फूले।
Next articleमछली मारने वाले जाल में फंस गया मगरमच्छ-दहशत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here