मदरलैंड सम्वादाता
मोतिहारी / केसरिया थाना क्षेत्र के बौद्ध स्तूप के समीप मदर डेयरी की पिकअप वैन और ट्रैक्टर में हुई जोरदार टक्कर से चालक की हालत काफी गंभीर बताई गई है।वही चालक की पहचान मदर डेयरी मे कार्यरत रंजीत कुमार कुशवाहा जो मठिया निवासी के रूप में की गई है।वही घटना स्थल पर सैकड़ो लीटर दूध बर्बाद हुए देखने को मिला।चालक रंजीत की स्थिति नाजुक देखते हुए केसरिया स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मोतिहारी सदर होस्पीटल को रेफर किया गया।पर परिजनों के द्वारा मरीज के स्थिति को गंभीरता को देखते हुए, मोतिहारी के रहमानीया मे इलाज कराया जा रहा है,सूचना संलग्नता तक घायल को 600 यूनिट ब्लॉड की अवश्यकता था ।बताया जाता है कि रोज दुध का गाड़ी कोटवा से लोड होकर केसरिया देते हुए साहेबगंज तक जाता था ।वही जाने के क्रम में यह घटना घटित हुआ।