मदरलैंड संवाददाता,
208 क्वारन्टीन सेंटर में 14 हजार लोग रह रहे….
अररिया – कोरोना के कहर से परेशान अन्य प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला अररिया जिला में जारी है। डेढ़ महीने से पूरा सरकारी अमला व्यवस्था में ही व्यस्त है। सरकारी विद्यालयों को क्वारेंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है।
अररिया जिला में ब्लॉक लेबल का क्वारेटीन सेंटर का व्यस्था किया गया है |
आपदा प्रबंधक पदाधिकारी ने मदर लैंड वॉइस से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बताया की अररिया जिला में अब तक 208 क्वारेटिन सेंटर बनाया गया है | क्वारेंटीन सेण्टर में लगभग 14 हजार श्रमिक अभी क्वारेटीन सेण्टर में रह रहे है | सभी के लिए जिला प्रशासन व् आपदा प्रबंधन द्वारा दो टाईम खाना एक टाईम का नास्ता का व्यस्था किया गया है। अलग अलग दिनों के लिए मेन्यू भी तेयार किया गया है | इस बात की बहुत ही कड़ी निगरानी के साथ नजर रखी जा रही है जो मीनू में बताया गया है वही खाना क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को मिले स्वच्छ पीने का पानी तथा साफ बाथरूम मिले सभी व्यक्ति को डिगनेटिव किट भी दिया जा रहा है | इसके साथ ही क्वारेटीन सेण्टर में योग्याभ्यास भी कराया जा रहा है |