मदरलैंड संवाददाता, सैयद मोईन
मधुबनी जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव के मामला सामने आया है इसकी सूचना मधुबनी जिला अधिकारी डॉ निलेश देवरे ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है 5 नए कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले में से सभी लोग मधुबनी जिला के झंझारपुर से है। जिसमें 3 महिलाएं और दो पुरुष है। बता दें कि कोरोना मरीजों जिले में किस जगह पाए गए हैं. उनकी हिस्ट्री क्या है। वो किसके संपर्क में आए थे, इस संबंध में जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. जानकारी मिलते ही आप तक जानकारी पहुंचाई जाएगी.
मधुबनी में इससे पूर्व जिले में एक ही दिन में कोरोना के 5 मामले सामने आए थे. जिसके बाद एक ही दिन में 13 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. अब आज कोरोना के 5 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जिसके साथ ही मरीजों की संख्या अब 23 हो गई है।इसकी जानकारी मधुबनी जिला अधिकारी डॉक्टर नीलेश देवरे ने ने अपने ट्विटर हैंडल किए है।