प्रदेश का यूरिया आवंटन 18 लाख से बढ़ाकर 22 लाख मीट्रिक टन करने की मांग की

भोपाल। मध्य्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सदानंद गौड़ा से प्रदेश के लिए रबी फसल वर्ष 2020-21 के लिए 22 लाख मीट्रिक टन यूरिया आवंटन की मांग की। श्री चौहान ने श्री गौड़ा से अनुरोध किया कि प्रदेश के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में यूरिया का आवंटन 18 लाख मीट्रिक टन (1.00 लाख मीट्रिक टन रिजर्व) को बढ़ाकर 22 लाख मीट्रिक टन किया जाय।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रबी वर्ष 2020-21 में प्रदेश में पर्याप्त वर्षा होने से गेहूं के क्षेत्रफल में विगत रबी की तुलना में लगभग 10 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल वृद्धि की संभावना है। इसे दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में रबी वर्ष 2020-21 के लिए 22 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता होगी।
केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की बात को ध्यानपूर्वक सुना और केन्द्र द्वारा इस संबंध में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

Previous articleएनडीए गठबंधन में सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लोक जनशक्ति पार्टी
Next articleडब्लयुएचओ से 133 देशों को मिलेगी बेहद सस्ती कोरोना टेस्‍ट किट -छह माह में तैयार की जाएंगी सिर्फ पांच डालर की करीब 12 करोड़ टेस्‍ट किट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here