मध्य प्रदेश में गहराए सियासी संकट के बीच सोमवार से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है, अपने विधायकों को एकजुट रखने के मकसद से कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी रविवार को व्हिप जारी कर दिया है।

विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने व्हिप जारी किया है। इसमें कहा गया, “विधानसभा का सत्र 16 मार्च से शुरू हो रहा है। विधानसभा के संपूर्ण सत्र में उपस्थित रहें और फ्लोर टेस्ट के दौरान भाजपा के पक्ष में अनिवार्य रूप से मतदान करें।”

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार रात को अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया था।

Previous articleगुजरात कांग्रेस के और विधायकों के जयपुर आने की संभावना
Next articleकोरोना वायरस : उच्चतम न्यायालय में वकीलों, याचिकाकर्ताओं, पत्रकारों की थर्मल जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here