सुरेन्द्र सिंह, बदायूं

विकासखंड समरेर ग्राम पंचायत मैरी बजर मैरी के प्रवासी मजदूरों ने जिलाधिकारी महोदय को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत में काम ना मिलने से उनकी कार पर पहुंच गए हैं प्रधान की लापरवाही के चलते लोगों को काम नहीं मिल रहा है और ग्राम में मजदूरों को जीवन जीवन जीने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और ग्राम प्रधान कहते हैं कि जहां भी शिकायत करनी है वहां कर दो लेकिन काम नहीं मिलेगा नहीं अपने परिवार के लोगों के फर्जी जॉब कार्ड बनवा रखे हैं उन्हीं के सहारे खातों में पैसा निकाल कर लेता है मजदूर इधर-उधर भटक रहे हैं काम के लिए अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रवासी मजदूरों के लिए काम दिलाने की कृपा करें कल्लू रामदास.सूरजपाल सियाराम अनोखे नरेश सूरजपाल कल्लू राम अवतार मोनू रामअवतार सजयसिह रिकू इशरार कैलाश बुधापाल मुकेश धमेपाल गीत मुरली राममुखी आदि

Previous articleनम आंखों से दी गई शहीद कुंदन को अंतिम विदाई
Next article20 जून 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here