मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की मां गौराम्मा और उनके भाई डीके सुरेश से पूछताछ की। उन्होंने शिवकुमार की मां से कोडिहल्ली के फार्महाउस में पूछताछ की है।

बता दें कि, आयकर विभाग द्वारा दायर शिकायत के आधार पर, सितंबर 2018 में ईडी द्वारा कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें करोड़ों के कर चोरी और हवाला लेनदेन का आरोप लगाया गया था।

गत वर्ष, कांग्रेस नेता को 3 सितंबर को जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया था और 17 सितंबर को तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इससे पहले, वह 14 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में थे। 23 अक्टूबर को, दिल्ली उच्च न्यायालय ने 3 सितंबर को गिरफ्तारी के बाद से जांच एजेंसी द्वारा बड़े पैमाने पर पूछताछ के बाद शिवकुमार को जमानत दे दी थी।

Previous articleछिंदवाड़ा : छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा हटाने को लेकर छिड़ा विवाद
Next articleLIVE: Delhi Deputy CM Manish Sisodia is addressing a Press Conference

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here