नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सत्ता बचाने के लिए संघर्ष कर रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंच से अपने गोत्र का खुलासा किया। इसके बाद राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। अब एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो लोग जनेऊधारी नहीं हैं, उनका क्या होगा?
असदुद्दीन ओवैसी ने ममता बनर्जी के बयान पर टिप्पणी करते हुए लिखा, जो लोग शांडिल्य या जनेऊधारी नहीं हैं, किसी भगवान के भक्त नहीं हैं या फिर कोई पाठ या चालीसा नहीं करते हैं उनका क्या? ओवैसी ने कहा हर पार्टी को लगता है कि उसे जीतने के लिए खुद को हिन्दू दिखाना जरूरी है। यह गलत है। नियमों के खिलाफ है। बंगाल में इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी किस्मत आजमा रही है।
दरअसल, मंगलवार को पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन था। इसी चरण में नंदीग्राम में मतदान होना है, जहां से खुद ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं। प्रचार के आखिरी रैली में ममता बनर्जी ने जिक्र किया कि वैसे तो उनका गोत्र शांडिल्य है, लेकिन वह अपना गोत्र हमेशा मां-माटी और मानुष ही बताती हैं। बंगाल के चुनावी रण में अक्सर भाजपा की ओर से ममता बनर्जी को हिन्दू विरोधी कहकर निशाने पर लिया जाता है। यही कारण है कि इस बार ममता बनर्जी का अलग अंदाज सामने आया है। पहले भी ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान कई बार मंच से चंडी पाठ करती नज़र आती रही हैं।

Previous articleकोरोना की वजह से एक दिन में 354 लोगों की मौत, सामने आए 53,480 नए मामले
Next articleज्यादा प्रभावित जिलों में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को अगले दो हफ्तों में दी जाएगी वैक्सीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here