नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ चार दिवसीय दौरे पर बुधवार को दिल्ली पहुंचे। माना जा रहा है कि दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। धनखड़ का दौरा सीएम ममता बनर्जी से तनावपूर्ण बातचीत के बाद हो रहा है। राज्यपाल ने चिट्ठी लिख कर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री चुनाव के बाद हुई हिंसा पर चुप हैं और उन्होंने पीड़ित लोगों के पुनर्वास और मुआवजे के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं।
उन्होंने ममता बनर्जी को लिखे पत्र में कहा, मैं चुनाव के बाद प्रतिशोधात्मक रक्तपात, मानवाधिकारों का हनन, महिलाओं की गरिमा पर हमला, संपत्ति का नुकसान, राजनीतिक विरोधियों की पीड़ाओं पर आपकी लगातार चुप्पी और निष्क्रियता को लेकर विवश हूं….’
धनखड़ ने पत्र की प्रति ट्विटर पर भी पोस्ट की है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘… आपकी चुप्पी, लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए पुनर्वास और मुआवजे की खातिर किसी भी कदम का अभाव से यह निष्कर्ष निकलता है कि यह सब राज्य द्वारा संचालित है। उधर, राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लगाए गए आरोप ‘वास्तविक तथ्यों’ के अनुरूप नहीं हैं। राज्य के गृह विभाग ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और राज्यपाल द्वारा पत्र को सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के कदम की आलोचना कर तय नियमों का उल्लंघन करार दिया।
गृह विभाग ने ट्वीट कर कहा, बंगाल सरकार ने निराशा के साथ यह पाया कि बंगाल के माननीय राज्यपाल ने उनके द्वारा राज्य की मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को अचानक सार्वजनिक किया और पत्र की सामग्री वास्तविक तथ्यों के अनुरूप नहीं है। संचार का यह तरीका सभी तय नियमों का उल्लंघन है। आरोपों को खारिज करते हुए गृह विभाग ने कहा कि चुनाव बाद हुई हिंसा के दौरान राज्य की कानून-व्यवस्था की कमान निर्वाचन आयोग के हाथ में थी।विभाग ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद राज्य मंत्रिमंडल ने कदम उठाते हुए शांति बहाल की और कानून-विरोधी तत्वों पर नियंत्रण किया।

Previous articleउत्तर कोरियाई में बढ़ सकता हैं, खाने के अनाज का संकट
Next articleएमएसएमई पंजीकरण के लिए सिर्फ पैन और आधार जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here