दिल्ली पुलिस आज शुक्रवार को 14 आरोपपत्र दाखिल करने जा रही है, जिसमें 12 आरोपपत्र निजामुद्दीन मरकज केस में तबलीगी जमात के खिलाफ दायर कि जाएगी, जबकि 2 अन्य चार्जशीट ताहिर हुसैन के खिलाफ दाखिल होगी। ताहिर हुसैन के खिलाफ फरवरी में दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र में भड़की हिंसा के मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम आज मरकज मामले में विदेशी जमातियों के खिलाफ 12 आरोपत्र दाखिल करेगी। ये 12 आरोपपत्र 41 विदेशी जमातियों के खिलाफ दर्ज की जाएगी जो 12 अलग-अलग देशों के निवासी हैं। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से 26, 27 और 28 मई को अदालत में दाखिल 47 चार्जशीट के जरिए 915 विदेशियों पर आरोप लगाए गए थे। इस तरह से अब इस मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से चार्जशीट की कुल तादाद 59 हो जाएगी। कुल मिलाकर इन चार्जशीट में 31 विभिन्न देशों के 956 विदेशी नागरिकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

31 मार्च को हजरत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन के SHO ने अपराध शाखा के डीसीपी को अपनी लिखित शिकायत में कोरोना संक्रमण के दौर में हजरत निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के लोगों पर महामारी को बढ़ाने का इल्जाम लगाया था। पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने आज ही फरवरी में हुई हिंसा पर भी 2 चार्जशीट दायर कर दी है। दोनों ही चार्जशीट ताहिर हुसैन के खिलाफ दाखिल है।

Previous articleशरजील इमाम के खिलाफ देश की विभिन्न अदालतों में मुकादमा चलाने पर रोक लगाने से SC ने किया इनकार
Next articleनम आंखों से दी गई शहीद कुंदन को अंतिम विदाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here