फोटो शेयर कर लिखा- अरहान तुम मेरे पसंदीदा आदमी हो
मुंबई(ईएमएस)। मलाइका अरोड़ा अपनी बहन अमृता के साथ बहुत स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करती हैं। दोनों को अकसर अपने गर्ल्स गैंग के साथ हैंगआउट करते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं दोनों के बच्चे भी मांसियों के साथ काफी क्लोज हैं। अमृता ने अपने भांजे अरहान खान की एक फोटो शेयर करते हुए बहुत प्यारा सा मैसेज लिखा है। सोशल मीडिया पर अमृता की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। अमृता ने अरहान खान की फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर शेयर करते हुए लिखा कि ये लड़का, अरहान तुम मेरे जीवन के पसंदीदा आदमी हो। अरहान एक्टर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं। अरहान भी अपनी मौसी अमृता के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।
गौरतलब है कि अरहान खान कुछ दिन पहले मां मलाइका और फैमिली के साथ अपने नानी के घर डिनर पर गए थे। इस फैमिली डिनर में एक्टर अर्जुन कपूर भी शामिल हुए थे। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक 2017 में हो चुका है और दोनों ने अपनी 19 साल शादी को खत्म कर दिया। उसके बाद से अरहान अपनी मां मलाइका के साथ रह रहे हैं। अपने पैरेंट्स के तलाक पर अरहान खान क्या सोचते हैं इस बारे में बात करते हुए एक्टर अरबाज खान ने कहा था कि हम एक बच्चे को कई बार समझ नहीं पाते। अरहान उस वक्त 12 साल का था लेकिन उसे परिस्थितियों का समझ थी। उसे समझ थी कि हम दोनों के बीच क्या हो रहा है। उसे बैठकर कभी समझाने की जरूरत नहीं पड़ी’। उन्होंने बताया कि पेरेंट्स होने के नाते हमारे लिए ये काफी मुश्किल फैसला था, लेकिन हम उस मुकाम पर खड़े थे, जहां इक्वेशन को बेहतर बनाए रखने के लिए यही एकमात्र रास्ता बचा था।

Previous articleकृष्णा श्रॉफ का हाथ थामकर डिनर करने पहुंचीं दिशा पाटनी
Next articleसिद्धार्थ संग रिश्तों को लेकर कियारा आडवाणी ने तोड़ी चुप्पी, कर रही हैं डेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here