मुंबई। महाराष्ट्र के मलाड इलाके में प्लास्टिक के एक गोदाम में आग लग गई है। मलाड के मास्टरजी कंपाउंड में स्थित प्लास्टिक के गोदाम में यह आग लगी है। तस्वीरो में आग की लपटें और आसमान में काले धुएं के गुबार को देखा जा सकता है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। इस अगलगी में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।