मदरलैंड संवाददाता, मशरख(सारन)।
मशरक रात्रि गश्ती की कमान मशरक पुलिस निरीक्षक हीरा लाल प्रसाद ने खुद संभाल ली है। सोमवार की देर रात इंस्पेक्टर मशरक ने थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को लेकर सड़कों पर निकले एवं थाना क्षेत्र के महावीर चौंक और तरैया मोड़ तीनमुहानी पर मशरक थाना द्वारा लगाई गयी गश्ती का जायजा लिया। उन्होंने गश्ती दल में शामिल पुलिस बल को समझाया कि लाॅक डाउन की वजह से आपकों सजग, सुरक्षित और थाना क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहना होगा। रात्रि गश्ती में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।आप रात्रि में गश्ती के अलावा विशेष चौकसी बरतें ताकि आम लोग अपने घरों में चैन की नींद सो सकें। पुलिस निरीक्षक हीरा लाल प्रसाद ने कहा कि पुलिस रात भर जगेगी तभी आम लोग रात भर चैन की नींद सोयेंगे।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए लोगो को घरों में ही रोकना है वही सड़क पर मवालियो और बिना काम के मोटरसाइकिल चला रहे सवार पर विशेष ध्यान देना है।वही उन्होंने चेकिंग प्वाइट पर वाहनों के जांच के रोकने पर सावधान और बेहद सतर्क पैनी नजर रखने की बात चेकिंग प्वाइट पर खड़े जवानों को बतायी।