मदरलैंड संवाददाता,
मशरक पीएचसी में बुधवार की सुबह दस बजे के करीब मशरक दक्षिण टोला गांव से महादलित परिवार के एक युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए परिजनों द्वारा लाया गया जिसे ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने मृत घोषित कर दिया जिससे पीएचसी परिसर में महादलित समुदाय के दो दर्जन लोगों के पहुंचने से अफरातफरी मच गई। मृतक की पहचान मशरक दक्षिण टोला नट टोली निवासी बेचूं नट के पैंतीस वर्षीय पुत्र राजेश नट के रूप में हुई। मामले में मृतक के टोले से महिला सुग्गी नट ने बताया कि मृतक को पिछले कुछ दिनों से चेचक निकला था जिससे परिजनों द्वारा झाड़ फूंक और पूजा पाठ किया जा रहा था। बाद में हालत बहुत खराब होने पर निजी चिकित्सक से दिखाया गया पर कोई सुधार नहीं था। बुधवार की सुबह उसकी हालत बेहद नाजुक हो गयी तो इसकी सूचना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर सिंह को सूचना दी गई। मौके पर मुखिया ने आनन-फानन में अपने निजी वाहन से पीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में मशरक थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजि नही हुएं और मृतक के शव से चित्कार मारकर रोने लगे जिससे पूरे पीएचसी परिसर का माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने कागजी कार्यवाही करतें हुए पंचायत के मुखिया के मौजूदगी शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक बहुत ही गरीब परिवार से आता है उसके मरने से परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ने तीन हजार रुपए