मदरलैंड संवाददाता मशरख(सारण)
मशरक प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर राशन देने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। राशन दुकानदारों द्वारा राशनकार्ड उपभोक्ता को राशन देने के लिए प्रशासन के निगरानी में राशन देने की बातें हवा हवाई साबित हुई अधिकांश राशन दुकानों पर पूरे दिन में कोई भी नियुक्त अधिकारियों ने दुकानों पर झांकने भर की जहमत नहीं दिखाई।कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत माह अप्रैल, मई व जून, 2020 में सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर प्रति यूनिट 5 किलोग्राम चावल व एक किलों दाल निःशुल्क देना है।दाल की उपलब्धता नहीं होने से दाल का वितरण नहीं हो रहा है। चालू माह अप्रैल में सभी उचित दर दुकानों पर दिनांक 13 अप्रैल से समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर प्रचलित एक यूनिट 2 किलों गेहूं व 3 किलों चावल के नगद भुगतान के अलावा प्रति यूनिट 5 किलोग्राम चावल निःशुल्क वितरित शुरू किया गया। सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करतें हुए तीस तीस व्यक्तियो को दुकान पर कूपन के माध्यम से बुलाकर दुकान पर बने एक एक मीटर की दूरी चूने,रंग और अबीर से बनें गोल में खड़ा करकर बारी बारी से राशन वितरण किया। प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर राशन वितरण में वजन में कुछ कमी की बातें सामने आई तो कुछ जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने दबी जुबान से कहां कि प्रत्येक उपभोक्ता को पांच किलो से कम राशन नही देने का आदेश दिया जा रहा है पर प्रखंड कार्यालय के राशन गोदाम से ही प्रत्येक बोड़ा में ही वजन कम की आपूर्ति की जाती है पर वहां पर कोई देखने वाला नहीं है। बीते रविवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा था कि आदेशानुसार यदि कोई जनवितरण प्रणाली दुकानदार किसी राशन कार्ड धारक को निःशुल्क चावल वितरित करने से मना करता है अथवा चावल का मूल्य मागता है तो उसकी सूचना सम्बद्धित अधिकारी को अवश्य दे। उस जनवितरण प्रणाली दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी