मदरलैंड संवाददाता, मशरख(सारण)
मशरक थाना क्षेत्र में सुबह पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय के द्वारा भेजे गए बिहार पुलिस के गोरखा बटालियन-1 की एक टुकड़ी थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में निकली जो महावीर चौक पर पहुंचते ही लोगों ने घरों के अन्दर रुख कर लिया और सड़कों पर इक्का-दुक्का चलने वाले वाहन भी नही दिखे।* बाद में जमादार श्याम बिहारी पांडेय और अशोक चौधरी के साथ गोरखा जवानों ने बाजार के सड़कों पर पैदल गश्ती पर निकले। इस दौरान रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र में लाॅक डाउन को सफलतापूर्वक बनाएं रखने के लिए बिहार पुलिस गोरखा बटालियन-1 के जवानों की टुकड़ी आई है जो थाना क्षेत्र में लाॅक डाउन के दौरान सड़कों पर मटरगश्ती और बेवजह घरों से निकल आस पड़ोस में बैठकर मजमा लगाने वालों पर लगाम लगायेंगी उन्होंने थाना क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि आप घरों में रहें पुलिस आपकी सुरक्षा कें सड़कों पर खड़ी हैं यदि आपका सहयोग रहा तों हम कोरोना को हराकर रहेंगे। यदि जरूरत ज्यादा हो तो ही घरों से बाहर निकलें तों सामाजिक दूरी बनाये रखें। बाद में गोरखा पुलिस के जवानो ने थानाध्यक्ष के निर्देश पर थाना क्षेत्र में डुमरसन,धरमासती आदि बाजारों में पहुंच पैदल गश्ती किया। जिससे थाना क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। गोरखा पुलिस के जवानों ने दुकानों के सामने बिना मास्क लगाए खड़े लोगों को फटकार लगाई और उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दिया।सभी को घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाए रहने की हिदायत दी