मदरलैंड संवाददाता, मशरक(सारण)।

मशरक(सारण)। प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में राशन कार्ड से सीडिंग कराने से वंचित लोगों के घर-घर जाकर विकास मित्र आधार कार्ड, राशनकार्ड एवं बैंक खाता का छायाप्रति प्राप्त कर रहे है। मशरक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी दिया कि वैसे कार्डधारियों का आधारकार्ड, बैंक खाता और राशनकार्ड की छाया प्रति प्राप्त किया जा रहा है। जिनका राशनकार्ड एवं आधार से मिश मैंचिंग है या आधार से राशनकार्ड से लिंक नहीं किया गया है। जिससे उनके बैंक खाते में लाॅक डाउन के दौरान कोरोना सहायता राशि के रूप में एक हजार रुपए नहीं जा पा रहीं है। इस कार्य के लिए स्वच्छागृही और विकास मित्र लगाये गये है, जो दो दिनों के अन्दर जितने भी छूटें राशनकार्ड हैं, उनका सम्बंधित कागजात जमा कर कार्यालय में जमा करेंगे। जिससे उनकेे खाते में कोरोना सहायता राशि भेजी जा सकें। इस संबंध मे,विकास मित्र अध्यक्ष कृष्णकांत दास ने बताया कि हमलोगो राशनकार्डधारियों से आधार कार्ड, बैंक खाता व राशनकार्ड का छायाप्रति प्राप्त कर कार्यालय में चौबीस घंटे के अंदर जमा करना हैं। जिसके लिए हम तैयार हैं। वही प्रखंड कार्यालय परिसर में सभी को पंचायतों में रवाना करने से पहले मुखिया संघ के अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने सभी को मास्क पहनाकर और सेनेटाइजर की बोतल दिया

Click & Subscribe

Previous articleकोलकता में इलाज के दौरान सेवानिवृत आंगनवाड़ी सेविका की मौत,
Next articleमुख्य डाकघर में जमकर उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here