मदरलैंड संवाददाता, 

चकिया/ पू च :-शहर के मुजफ्फरपुर रोड स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में बुधवार को जानलेवा रोग एईएस/जेई के  रोक थाम के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस प्रशिक्षण में अस्पताल में पदस्थापित सभी चिकित्सक एएनएम  तथा जीएनएम सहित अन्य ने भाग लिया.प्रशिक्षण (एसआरयू पटना) से आए डॉ नीरज ने दिया.इस संदर्भ में डॉक्टर नीरज ने बताया कि मस्तिष्क ज्वर एक जानलेवा रोग है जो अधिकतर जीरो से 15 वर्ष आयु वर्ष के बच्चों को अपना शिकार बना लेता है . लक्षण तथा बचाव के  लिए कार्यक्रम में शामिल लोगों को विस्तार से जानकारी दी. वही बताया कि
 ग्रसित बच्चे को वजन के अनुरूप आरएल तथा एनएस  का घोल युक्त पानी चढ़ाने के साथ साथ एक वर्ष के कम आयु के  बच्चो को  प्रति घंटा ढाई लीटर जबकि एक वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को पांच लिटर  आक्सीजन देना है.
सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी . कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन ने किया .मौके पर डॉ बलराम चौधरी ,डॉ आरन मलिक, डॉ राजीव रंजन,  एनएम रंजू सिंहा, कंचन कुमारी ,कुमारी पूनम, मधुबाला साहू, प्रतिमा बागवार तथा  कुंदन कुमार, रोशन स्वास्थ्य प्रबंधक शशिकांत श्रीवास्तव एवं कुणाल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
Previous articleउरी- पुलवामा की तरह ही गहरी चोट दे गया गलवान 20 जवान शहीद देश भर में आक्रोश 
Next articleजीविकोपार्जन किट का हुआ वितरण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here