नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र में सरकार कई विधेयकों को पारित कराने के एजेंडे के साथ सदन में आएगी। वहीं दूसरी ओर, विपक्ष ने भी अपनी कमर कस ली है और वह पूरी तैयारी के साथ सदन में आने वाला है। विपक्ष कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के तरीके, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच टीएमसी के सांसद ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल चलाकर संसद पहुंचेंगे। किसान आंदोलन का मुद्दा पिछले सत्र में भी छाया रहा था लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया था। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। पीएम मोदी ने कहा था कि बैठक के दौरान सांसदों ने काफी महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने सदन में सार्थक बहस होने की उम्मीद जताई है। पीएम मोदी की बैठक के बाद विपक्षी दलों ने अलग बैठक कर संसद में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई। संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष और सरकार के बीच दो-दो हाथ होना तय माना जा रहा है। पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सहित अन्य चीजों की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकल से संसद भवन पहुंचेंगे टीएमसी के सांसद। टीएमसी के कई सांसद 61 साउथ एवेन्यू से साइकिल की सवारी करते हुए संसद के तरफ प्रस्थान करेंगे। कोरोना की दूसरी लहर में हुई मौतों पर चर्चा के लिए आरजेडी सांसद मनोज झा ने दिया स्थगन प्रस्ताव। आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने नियम 267 के तहत “कोरोना की दूसरी लहर के कारण हुई मौतों से संबंधित आंकड़ों के अस्पष्टीकरण” पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है। कोरोना की दूसरी लहर में हुई मौतों पर चर्चा के लिए आरजेडी सांसद मनोज झा ने दिया स्थगन प्रस्ताव। आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने नियम 267 के तहत “कोरोना की दूसरी लहर के कारण हुई मौतों से संबंधित आंकड़ों के अस्पष्टीकरण” पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है। कोरोना की दूसरी लहर में हुई मौतों पर चर्चा के लिए आरजेडी सांसद मनोज झा ने दिया स्थगन प्रस्ताव। आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने नियम 267 के तहत “कोरोना की दूसरी लहर के कारण हुई मौतों से संबंधित आंकड़ों के अस्पष्टीकरण” पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है।

Previous article19 जुलाई 2021
Next articleहटे कोविड प्रतिबंध 1200 साइंटिस्ट्स बता चुके हैं दुनिया के लिए खतरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here