मदरलैंड संवाददाता,

सीवान ।महाराजगंज में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमित व्यक्ति के गांव की सीमा मंगलवार को सील कर दी गईं। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविद कुमार सिंह व पुअनि धर्मेंद्र पटेल के नेतृत्व में एसएच 85 भीखाबांध पुल के समीप सील कर दिया गया।नगर पंचायत महाराजगंज के पूरब दिशा में भीखाबांध, पश्चिम में करसौत पंचायत , उत्तर में नवलपुर तथा दक्षिण दिशा में महाराजगंज अफराद मुख्य सड़क को हरकेश पुर मोड़ के पास सील कर दिया गया है। इस मौके पर रामगढ़ा पंचायत की मुखिया कामिनी देवी भी उपस्थित थी। वहीं टेघड़ा पंचायत के मुखिया डॉ. राजाराम राय के नेतृत्व में महाराजगंज-अफराद मुख्य पथ स्थित हरकेशपुर मोड़ के समीप, करसौत पंचायत के मुखिया रामकृष्ण सिंह काका के नेतृत्व में करसौत पुल के पास कौथुआ सारंगपुर में मुखिया राजेंद्र मांझी एवं अधिकारियों के नेतृत्व में कौथुआ गांव के समीप सीमा को सील किया गया। इस संबंध में ईओ ने कहा कि महाराजगंज नगर पंचायत की सभी दुकानें अगले आदेशतक बंद रहेगी। वहीं माधोपुर पंचायत के बलिया गांव को बीडीओ नंद किशोर साह, एमओ मार्कंडेय सिंह के नेतृत्व में एवं मुखिया शांति देवी के उपस्थिति में सीमा को सील किया गया

Click & Subscribe

Previous articleएकमा में चार कोरोना पॉजिटिव, सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया।
Next articleआशा कार्यकर्ता के घर मे घुस कर स्कूटी और एक बाईक को किया आग के हवाले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here