मदरलैंड संवाददाता,
सीवान ।महराजगंज के पूर्व विधायक डॉ कुमार देवरंजन सिंह ने महाराजगंज विधानसभा में अपने जन संवाद कार्यक्रम के तहत भगवानपुर प्रखंड के गोपालपुर, महाराजगंज प्रखंड के हरकेशपुर, प्रा.वी. गौर, खादी भंडार बलिया, तिवारी टोला माधोपुर, चैन भगत के टोला बलिया, माघी गाँव के स्थानीय लोगों के साथ संवाद से पूर्व चीन के हमले में शहीद हुए माँ भारती के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत, लोगों के समस्याओं को सुना तथा महाराजगंज विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया तथा जनता से सुझाव औऱ समर्थन आगामी विधानसभा चुनाव के लिए माँगा। डॉ कुमार देवरंजन जी के साथ गुड्डू तिवारी, रामेश्वर सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, दीपक आर्या प्रजापति, शैलेन्द्र कुशवाहा, शशिभूषण सिंह, उपेंद्र पंडित, रामनंद राम, राजन कुमार गौतम, अनिल कुमार यादव, श्रीराम यादव, अमित यादव, मुकेश यादव, विजेश यादव, मिंटू प्रसाद, सतेंद्र तिवारी, शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य दर्जनों लोगों मौजूद रहें।