मदरलैंड संवाददाता,
विगत दिनों लद्दाख के गलवान घाटी में हुई भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प के बाद देश में चीन के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। भारतीयों ने चीनी सामानों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। इसी बीच खबर आ रही है पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले नए पुल का टेंडर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने रद्द कर दिया है। बताया जाता है यह टेंडर इसलिए रद्द कर दिया गया इसमें शामिल कांट्रेक्टर में पार्टनर चीन के थे। गैमन इंडिया एंड टाटा पावर प्रोजेक्ट के पास या टेंडर था। गलवान झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत और चीन से तनाव के चलते यह फैसला लिया गया है।
लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि टेंडर भारत चीन से तनाव के लिए नहीं कमीशन खोरी से जुड़ा हुआ है। कमीशन कम मिलने के कारण यह टेंडर को रद्द किया गया है।
बताते चलें कि 28 जून को दोबारा टेंडर जारी किया गया है। इसमें एजेंसियों से 29 जुलाई तक प्रस्ताव मांगे गए हैं और 31 जुलाई को इस पर अंतिम फैसला लिया जाना है।
यह मेगा प्रोजेक्ट पटना के जीरो माइल से शुरू होकर हाजीपुर के रामाशीष चौक को जोड़ेंगी। एप्रोच रोड के साथ इस प्रस्तावित पुल की लंबाई 14.5 किलोमीटर है। आधुनिक तकनीक से बनने वाले इस पुल में एक्स्ट्रा डोज केवल होगा जिसका स्पेन 242 मीटर होगा जिसमें 5.6 किलोमीटर पुल गंगा नदी पर बनाए जाने हैं इसके अलावा एक रेल ओवरब्रिज, चार अंडर पास, 1580 मीटर लंबा पुल, 5 बस शेल्टर, चार छोटे पुल और 13 रोड जंक्शन बनाए जाने हैं।