रुड़की! महानगर कांग्रेस सेवादल रुड़की ने क्रिसमस डे के अवसर पर बच्चों को गिफ्ट बॉल बलूंस चॉकलेट टॉफी आदि बांटे! इस अवसर पर महानगर कांग्रेस सेवादल रुड़की के अध्यक्ष डॉ अफजल खां ने कहा कि कि भारत देश सब का है इसलिए यहां पर सभी लोग सभी त्योहार बनाते हैं अनेकता में एकता भारत की पहचान है! महानगर महिला कांग्रेस सेवा दल रुड़की की अध्यक्ष मंजू कश्यप ने कहा कि हम सब आपस में एक है हमें मिल जुल टर भारत में रहना चाहिए! त्यौहार कोई भी हो आपस में भाईचारा और खुशियां लेकर आते है! इस अवसर पर सुशील कश्यप सीताराम शर्मा शिव कैलाश शर्मा सलमानी सलीम सलमानी तहसीन मौजूद रहे!