देशभर में दशहरे का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिन्दू कैंलेडर के मुताबिक अश्विन महीने के दसवें दिन प्रति वर्ष दशहरे का ये पावन पर्व मनाया जाता है। दशहरे को आयुधपूजा के नाम से भी जाना जाता है। दशहरे का दिन किसी भी धार्मिक काम या नए काम का शुभारंभ करने के लिए शुभ माना जाता है। दशहरे के इस त्यौहार पर पीएम मोदी और प्रियंका वाड्रा के साथ सभी देशवासियों को बधाई दे रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने दी विजयादशमी बधाई..
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने विजयादशमी की बधाइयाँ देते हुए लिखा है कि दशहरा व विजय दशमी की बधाई , सुख शांति सम्मृद्धि की दुहाई, स्नेह आदर। योग गुरु बाबा रामदेव ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि #विजयदशमी पर आपको जीवन में सभी दिशाओं में विजय प्राप्त हो, जिन कारणों से जीवन में हारते हैं उन दुर्बलताओं से और समाज के सभी प्रकार की दुर्गुण, दोष व असुरत्व का अंत हो, यही रावण हैं, इनका दहन करना है,और हमारी आत्मा ही राम है, हमें अपने स्वरूप में जीना है।
केजरीवाल ने देशवासियों को दी शुभकामनायें..
इनके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, भाजपा नेता किरण खेर, दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल ने भी देशवासियों को विजयादशमी के पर्व पर बधाइयाँ दी है। आपको बता दें कि दशहरे के ही दिन शस्त्र पूजा भी की जाती है। इसी के चलते आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस गए हुए हैं, जहाँ वे राफेल लड़ाकू विमान के साथ शस्त्र पूजा करेंगे।