तमिलनाडु के महाबलीपुरम समुद्र तट पर शनिवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी मॉर्निग वॉक और एक्सर्साइज करते नजर आए। एक्सर्साइज करने के बाद वे बीच पर प्लॉगिंग करते हुए भी दिखाई दिए। बता दें कि प्लॉगिंग ऐसी प्रक्रिया है जिसमें जॉगिंग करते हुए कचरा इकठ्ठा किया जाता है। ‘प्लॉगिंग’ एक ऐसी चीज है, जिसमें दौड़ते-दौड़ते कचरा उठाया जाता है। इससे दौड़ने वाले की सेहत और आसपास का वातावरण दोनों दुरुस्त रहते हैं।

4 ड्रोन्स के जरिये रखी गई निगरानी
वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिेंग महाबलीपुरम दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा इंतजाम इस स्तर के थे कि पुलिस के पास राष्ट्रपति के होटल से चेन्नई हवाई अड्डे तक के हर जगह की 3D विजुअल जानकारी उपलब्ध थी। यहां तक कि रास्ते में आने वाली चट्टानों की भी पूरी जानकारी सुरक्षा टीम के पास मौजूद थी। अन्ना यूनिवर्सिटी के द्वारा जिनपिंग की सुरक्षा का डिजाइन तैयार किया गया था और 4 ड्रोन्स के जरिए 50 किमी. के रास्ते की निगरानी रखी गई थी।

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
इससे पहले पीएम मोदी और जिनपिंग की अनौपचारिक शिखर बैठक के बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शी जिनपिंग और पीएम मोदी की मुलाकात पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा कि मोदीजी चीन को 56 इंच का सीना दिखाएं और आंखों में आंखें डालकर बात करें। कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी, चीन से यह सवाल पूछें कि चीन डोकलाम से कब हट रहा है?

Previous articleलोकतंत्र की यात्रा में आरटीआई एक्ट एक बड़ा मील का पत्थर है : शाह
Next articleदिल्ली में पीएम मोदी की भतीजी के साथ लूटपाट की वारदात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here