मदरलैंड संवाददाता,
कोरोना की जंग में शहीद हुए ए सी पी अनिल कोहली की अंतिम अरदास आज यहाँ संपन हुई जिसमे डी जी पी पंजाब दिनकर गुप्ता सहित लुधियाना पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल डी सी प्रदीप अग्रवाल व अन्य अधिकारियो ने दिंवगत ए सी पी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी व नमन किया इस अवसर पर डी जी पी पंजाब दिनकर ने कहा पंजाब पुलिस एक परिवार की तरह है किसी भी तरह की पुलिस की नौकरी जोखिम भरी होती है कई प्रकार के खतरे रहते है दूसरे किसम के खतरे तो आते है जिसमे क्रिमिनल ,आतंकी ,गैंगस्टर के साथ मुकाबले होते है लेकिन किसी ने इस प्रकार नहीं सोचा था
की ऐसी महामारी होगी तथा इसमें पुलिस को अपना असल काम करने की बजाये इस प्रकार फ्रंट लाइन पर काम करना होगा एसीपी अनिल कोहली जी कर्फ्यू के दौरान अपनी ड्यूटी बेहद त मान्यता से निभा रहे थे तथा सब्जी मंडी व अन्य प्रबंध रात दिन कर्फ्यू के दौरान करते रहे तथा जी जान से मेहनत करते रहे तथा सोशल डिस्टेंस को लागू करने का प्रयास करते रहे 30 साल उन्हें देश व पंजाब की जनता की सेवाएं दी उनकी बेहद अच्छी छवि थी तथा एक नेक शख्सियत थे वह अच्छे अधिकारियों में गिने जाते थे वह पहले ऐसे अधिकारी थे जिन्होंने इस जंग में अपनी कुर्बानी दी पंजाब सरकार पंजाब पुलिस जिला प्रशासन व एक्सपर्ट डॉक्टरों ने उनकी जांच जान बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सके लेकिन उन्होंने मां मारी से लोगों को बचाते हुए अपनी जान देश पंजाब पर वार दी उनके जाने का पंजाब पुलिस को घटा ना पूरे होने वाला है वह परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं तथा परिवार को बहुत बड़ा दुख देना पड़ा कोहली जी की सेवाओं को कदापि भुलाया नहीं जा सकता पंजाब पुलिस द्वारा एक डिस्टल रेडियस ऑफ वॉल के जरिए उनकी पंजाब पुलिस विदेश पंजाब के पति देव को याद किया ताकि आने वाली पीढ़ियां में पंजाब पुलिस के जवान इससे प्रेरणा ले मुख्यमंत्री पंजाब व पंजाब पुलिस यह वचनबद्ध है कि उनके जाने के बाद उनके परिवार को किसी प्रकार की समस्या ना होने दें तथा यह हमारा परिवार है इसके लिए परिवार को चिंता करने की जरूरत नहीं पंजाब पुलिस के 80000 पुलिस के जवानों व मेरी अपनी तरफ से मैं अवगत कोहली जी को श्रद्धा दीदी रहा हूं उनका नाम हमेशा पंजाब पुलिस व राज्य के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा तथा उनका नाम कर लिया जाएगा जिन्होंने दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी कुर्बानी दी मालूम रहे कि स्वर्गीय कोहली के बेटे को सब इंस्पेक्टर की नियुक्ति की गई है जो कि उनके एजुकेशन पूर्ण होने के बाद उन्हें ज्वाइन करना करवाया जाएगा














