मदरलैंड संवाददाता, महाराजगंज(सीवान)

महाराजगंज(सीवान) ।कोबिड-19 के बढ़ते संक्रमण व अन्य राज्यों से आने वाले मजदूर,विद्यार्थियों तथा पूरे प्रखंड क्षेत्रों में पहुचने वाले सभी लोगो को कोरोना से सुरक्षा हेतु बने क्वॉरेंटाइन सेंन्टर में रखने की व्यवस्था का जायजा रविवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने लिया। उन्होंने मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा करते हुए बाहर से आने वाले लोगों की सेहत की निगरानी करने तथा उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखने की बात कही।बताते चलें कि महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के गोरख सिंह महाविद्यालय में बने प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में चौबीस घंटे मेडिकल सुविधा बहाल कर दी गई है। बाहर से आनेवाले लोगों को यहा रखा जाएगा। जिनके स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं। आठ-आठ घंटे के तीन शिफ्ट के तीन डॉक्टर,तीन स्टाफ व छह एएनएम की नियुक्ति की गई है। मेडिकल टीम का शिफ्ट सुवह आठ बजे से शुरू होगा। पहली शिफ्ट में डॉ.बाबुद्दीन अंसारी,सैयद रेहान रिजवी,एएनएम नयनतारा कुमारी व मुन्नी कुमारी,दूसरे में डॉ.डी नारायण,श्रीराम प्रसाद, एएनएम शांति कुमारी व सिमा कुमारी अंतिम तिसरे शिफ्ट में डॉ.अनिल कुमार चींता कुमारी व ललन गिरी की नियुक्ति की गई है। महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार ने बताया कि बाहर से आने वाले मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है। एसडीएम ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी में रखा गया है। नोडल पदाधिकारी सीडीपीओ सुहैल अहमद बनाए गए हैं। तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट के रूप में रंजन कुमार,जगत कुमार व अरुण कुमार की नियुक्ति हुई है। वहीं डॉ बाबुद्दीन अंसारी ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों से आये 19 लोगों को अभी तक क्वॉरेंटाइन के लिए रखा गया है।जिनकी स्वास्थ्य की निगरानी चौबीस घंटे की जा रही है। उन्होंने बताया कि चौबीस घंटे में तीन से चार बार थर्मल स्क्रीनिंग भी किया जा रही है।गोरख सिंह महाविद्यालय में 37 बेड के कोरेन्टाइन सेंटर बनाया गया है।

Click & Subscribe

Previous articleमहामारी के बीच कालाबाजारी हेतु ले जाया जा रहा 50 क्विंटल से अधिक अनाज जप्त डीलर सहित एक गिरफ्तार।
Next articleनौतन में प्रवासी मजदूरों व छात्रों के लिए बनाए गए 9 क्वारंटीन सेंटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here