मदरलैंड संवाददाता, महाराजगंज (सीवान)

महाराजगंज (सीवान) ।महाराजगंज में ड्रोन कैमरे से लॉकडाउन पर नजर रखी जा रही है। लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को थाना प्रभारी मनीष कुमार बीडीओ नंद किशोर साह ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से महाराजगंज के हालातों का जायजा लिया। बीडीओ साहब ने कहा कि क्षेत्र भर में ड्रोन कैमरे से गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर पुलिस प्रशासन लोगों की हरसंभव मदद को तैयार है। लोगों को चाहिए की पुलिस का सहयोग करें। लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहें साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन भी करें। सीओ रवींद्र राम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी ड्रोन के माध्यम से लोगों पर नजर रखी जाएगी। नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं रमजान के महीने में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इस पर करी नजर रहेगी l

Click & Subscribe

Previous articleजीविका के तहत राशनकार्ड आवेदन की तिथि बढ़ी
Next articleबार्डर पर अफसरशाही,शव को लौटाया,अधिकारी को पास कराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here