मदरलैंड संवाददाता,
सीवान ।महाराजगंज में लॉकडाउन के बीच शहर के कुछ इलाके में जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन कपड़ा,परचून व जुता-चप्पल की दुकानें खुल रही हैं. वैसे दुकानों पर निगरानी रखने के लिए अब स्थानीय प्रशासन ने ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है,ड्रोन कैमरे में जिस दुकानदार की दुकान आदेश को ताक पर रखकर खुली देखी गई,उन दुकानदारों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लघंन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा। विदित हो कि लॉकडाउन के दौरान शहर के कपड़ा हट्टी रोड,पुरानी बाजार,शहीद स्मारक,नखास चौक,राजेंद्र चौक, काजी बाजार रोड में रमजान की खरीदारी करने के लिए लोग आ रहे है,जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन कर कुछ दुकानदार अपनी दुकानों को खोल रहे है। इसकी सूचना मिलने के बाद एसडीओ मंजीत कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष अकील अहमद व सीडीपीओ सोहेल अहमद के नेतृत्व में पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से शहर के पुरानी बाजार,शहीद स्मारक,नखासचौक,राजेंद्र चौक, काजी बाजार व नया बाजार सहित अन्य बाजार व मार्केट पर नजर रख रही है,थानाध्यक्ष अंकील अहमद ने बताया कि ड्रोन की मदद से शहर के सभी मुख्य मार्ग की दुकान की वीडियो-ग्राफी कराई जा रही है.ऐसे में अगर कोई भी दुकानदार सरकारी आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे तो उनपर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा |