मदरलैंड संवाददाता, सीवान
- टिक टाक बनाने का वीडियो हो रहा वायरल
महाराजगंज (सीवान) ।महाराजगंज में एक तरफ जनता थोड़ी सी बारीश में कीचड़ में रह रही है तो वहीं दूसरी तरफ विधायक जी टिक टॉक बनवाते नजर आ रहे हैं।टिक टाक बनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें महाराजगंज के जदयू विधायक हेम नारायण सड़क किनारे एक दुकान पर खड़े हैं और वहां एक युवक विधायक हेमनरायान साह के ऊपर टिक टॉक बना रहा है और विधायक जी भी मजा लेने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ महाराजगंज की मुख्य सड़क जो महाराजगंज राजेंद्र चौक से बट्टा मोर शीहौता बाजार से होते हुए महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज स्थानीय थाना और ब्लॉक तक जाती है। उस सड़क की ऐसी स्थिति बनी हुई है की थोड़ी सी भी बारिश होने पर सड़क झील में तब्दील हो जाती है और सड़क से होकर गुजरने वाले राहगीर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाने वाले मरीज, अपने समस्याओं के समाधान/मदद हेतु थाना और ब्लॉक में जाने वाले व्यक्ति उसी झील बनी सड़क से गुजरते हैं। उस रास्ते से गुजरने वाले हर एक व्यक्ति काफी परेशानियों का सामना करते हैं। वहीं कई वृद्ध व्यक्ति कीचड़ में गिर भी जाते हैं। उसी सड़क से महाराजगंज थाना कभी गस्ती के लिए तो कभी अपराधियों को पकड़ने के लिए निकलती है।इसी सड़क से स्थानीय विधायक,सांसद और बड़े बड़े अधिकारी भी गुजरते हैं, परंतु किसी का इस झील बनी सड़क पर किसी का ध्यान नहीं पड़ता।वहीं इस सड़क से गुजरने वाले कुछ राहगीरों का कहना है कि विधायक जी तो अपने गाड़ियों से गुजरते हैं तो उनको यह सब कहां से दिखाई देगा, उनके जैसे हम लोगों के पास तो गाड़ियां नहीं है।इस सड़क से होकर एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाने वाले मरीजों की और भी बुरी हाल हो जाती होगी।गुप्त सूचना मिलने पर अपराधियों को पकड़ने के लिए निकले पुलिस को इस रास्ते से जाते जाते हैं घंटों लग जाते हैं और तभी पुलिस के पहुंचने तक अपराधी फरार भी हो जाता है।
क्या कहते हैं ग्रामीण
स्थानीय जनता का कहना है कि जहां के विधायक और सांसद को तो अपनी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में मजे आते हैं हम लोगों के परेशानियों को कौन देखता।