मदरलैंड संवाददाता,
महाराजगंज(सीवान) ।महाराजगंज प्रखंड के बलऊँ पंचायत के रढ़िया गांव निवासी शिवजी राउत के पुत्र परमात्मा राउत जो कि तीन माह पहले महाराजगंज के बंगरा गांव निवासी विनय कुमार के ठेकेदारी में राज मिस्त्री के काम करने के लिये भूटान गये थे।लगभग दो महीने सही सलामत काम करने के बाद 18 मार्च को ठेकेदार का फोन आया कि परमात्मा राउत का तबियत ठीक नहीं है और आपरेशन करना पड़ेगा। आप लोग सादे कागज पर हस्ताक्षर कर भेज दीजिये।परमात्मा राउत की पत्नी पीड़िता सीमा देवी ने स्थानीय मुखिया सुनील कुमार सिंह से सारी बातें बताई। मुखिया पीड़िता को थाने में लेकर गये। वहीं मुखिया का बात सुनकर थाना प्रभारी ने ठेकेदार से बात किये तथा सही से इलाज करने के लिए कहा।जिसके बाद कभी बात होती थी कभी नहीं हो पाती थी। पीड़िता परेशान होकर दर-दर भटकती रही है।जैसे-जैसे दिन गुजरता गया,ठेकेदार सही इलाज का सांत्वना दे रहा था।तभी अचानक पांच मई को दोपहर में फोन आया कि परमात्मा राउत की अस्पताल में ही मृत्यु हो गई।मृत्यु की खबर के बाद परिजनों में शोक की लहर फैल गई।ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार फोन पर बोला कि अभी कम्पनी के मालिक हॉस्पिटल में पहुंच रहे हैं।उसके बाद ही शव को कैसे घर पहुंचाया यह पता चलेगा।पीड़िता सीमा देवी की चार पुत्री है तथा बुजुर्ग पिता हैं जो कि दिव्यांग है।