पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है, इस खतरनाक संक्रमण से भारत भी अछूता नहीं रहा है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज महाराष्ट्र में है। वहीं अब महाराष्ट्र की अकोला जिला जेल में 68 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले है। इनमें से कई बिना लक्षण वाले (एसिम्टोमैटिक) हैं। कैदियों के लिए जेल में ही आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। इस बारें में डिप्टी कलेक्टर संजय खडसे ने बताया कि कैदियों की देखभाल की सभी व्यवस्थाएं की गई।
जेल अधिकारी ने बताया है कि जिला जेल में अभी 300 कैदी हैं और हाल ही में किसी नए कैदी को नहीं लाया गया है। इससे पहले 24 जून को भी जिला जेल में 18 कैदी संक्रमित पाए गए थे। अकोला जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 1498 केस सामने आ चुके हैं और 76 लोगों की जान जा चुकी है। यहां एक्टिव केस 378 बचे हैं, जबकी 1000 से ज्यादा ठीक हो चुके है।
इसके अलावा दिल्ली की जेल में भी कोरोना मरीज मिले है। वहीं दिल्ली की मंडोली जेल में 62 साल के कैदी कुंवर सिंह की बीते 15 जून को मौत हो गई थी। कैदी की जान नींद में ही गई थी और तब इसकी कोई वजह नजर नहीं आ रही थी। हालांकि बाद में कैदी का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। बता दें की कुंवर सिंह को 2016 में एक मर्डर केस में दोषी पाया गया था। उसे 6 जुलाई 2018 को मंडोली जेल भेजा गया था। डीजी जेल संदीप गोयल ने बताया था कि दिल्ली की जेलों में अब तक 23 कैदी कोरोना से संक्रमित मिले है।