महाराष्ट्र की शिवसेना नीत उद्धव ठाकरे सरकार भी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की तर्ज पर प्रति माह 100 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना लागू करने के बारे में विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक अगले तीन महीने में सरकार इस बारे में फैसला ले लेंगी। इस बारे में राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ. नितिन राउत ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

बिजली फ्री देने वाली योजना के संबंध में नितिन राउत ने कहा है कि प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने की योजना पर काम चल रहा हैं। इसलिए मैंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को तीन महीने के अंदर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। हालांकि, राउत के इस फैसले को लेकर विश्लेषकों के मन में कुछ संदेह है। उनका कहना है कि फ्री बिजली देने पर सरकारी खजाने पर भार बढ़ेगा और इससे आर्थिक हालत को चोट पहुंचेगी।

इस संबंध में ऊर्जा विभाग के एक उच्च अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सूबे के लोगों को सस्ती बिजली देने की संभावनाओं पर काम किया जा रहा है। वैसे भी किसानों और उद्योगों को पहले से ही सब्सिडी वाली बिजली प्रदान की जा रही है।

Previous articleदिल्‍ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने आप कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़
Next articleदिल्ली विधानसभा चुनाव : 44.78 प्रतिशत वोटिंग दर्ज, मतदान के बीच में ही अखिलेश यादव ने केजरीवाल को दी शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here