महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को पद एवं गोपनियता की शपथ ग्रहण करवाई है। बता दें कि आज शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार के गठन का दावा पेश करने वाले थे, किन्तु राज्य की राजनीति में एक नया सियासी मोड़ आ गया है। फडणवीस ने शपथ लेने के दौरान कहा है कि हमारे नेता मोदी जी, शाह जी और नड्डा जी को धन्यवाद कहता हूं कि इन लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाया।

उल्लेखनीय है कि 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आए थे लेकिन अभी तक सरकार के गठन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी थी। वहीं देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण करने के दौरान कहा कि हमें महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था। हमारे साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार कर दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन बनाने का प्रयास किया। महाराष्ट्र को स्थिर शासन देने की आवश्यकता थी। महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने का निर्णय लेने के लिए अजीत पवार को धन्यवाद। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा को 105 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि शिवसेना ने 56 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था, वहीं कांग्रेस को 44 और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 54 सीटें अपने नाम की थी ।

Previous articleसीएम ममता बनर्जी और बांग्लादेश पीएम की बैठक, द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा
Next articleव्यापारियों के हित में राजस्थान सीएम का संवेदनशील फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here