महाराष्ट्र की सत्ता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र की सत्ता के लिए 27 नवंबर यानि कल बुधवार को फ्लोर टेस्ट करवाने का फैसला सुनाया है। दरअसल कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट करवाने का आदेश देने की मांग की थी, जिसपर सुनवाई करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

महाराष्ट्र में उठा सियासी तूफ़ान
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र में उठे सियासी तूफ़ान के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की तिकड़ी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और भाजपा पर असंवैधानिक रूप से सरकार बनाने का आरोप लगाया था, उन्होंने कहा था कि भाजपा के पास संख्याबल नहीं है और वो बहुमत साबित नहीं कर सकेगी।

फ्लोर टेस्ट के लिए बुधवार का दिन निर्धारित
इस पर सुनवाई करने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए फ्लोर टेस्ट के लिए कल यानि बुधवार का दिन निर्धारित किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक कल शाम 5 बजे महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा, जिसमे देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को बहुमत साबित करना होगा। हालाँकि, सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि इसके लिए पहले प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की जाएगी और पूरे फ्लोर टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

Previous articleजम्मू कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
Next articleसंविधान दिवस : पीएम मोदी ने कहा, आज का दिन हमारे देश के लिए ऐतिहासिक दिन है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here