• 11 दिसंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

नागपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को नागपुर (महाराष्ट्र) – बिलासपुर (छत्तीसगढ़) रूट पर चलने वाली देश की छठी सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. खबर के मुताबिक ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और यात्रा का एक चरण करीब साढ़े पांच घंटे में पूरा करेगी. एक अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में करेंगे. दरअसल यह ट्रेन बिलासपुर से सुबह करीब 6.45 बजे रवाना होगी और दोपहर करीब 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन दोपहर 2 बजे नागपुर से चलकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. वर्तमान में सुपरफास्ट ट्रेनों को नागपुर पहुंचने में लगभग सात घंटे लगते हैं लेकिन यह ट्रेन लगभग साढ़े पांच घंटे में दूरी तय करेगी.आपको बता दें कि नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन का पहली बार इस साल अक्टूबर में मुंबई-अहमदाबाद रूट पर उद्घाटन किया गया था. रेलवे का अगले साल अगस्त तक 75 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करने का लक्ष्य है. सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन के सभी कोच स्वचालित दरवाजों जीपीएस-आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली मनोरंजन उद्देश्यों के लिए ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई और आरामदायक सीटों से लैस हैं. हालांकि पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी रूट पर हरी झंडी दिखाई गई थी.

Previous article05 दिसम्बर 2022
Next articleसंसद के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं होंगे राहुल गाँधी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here