महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजनीति बदलती जा रही है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पोस्टर लगाये गये हैं जिस पर लिखा हुआ बांग्लादेशियों देश छोड़ा नहीं तो तुम्हें एमएनएस की शैली में बाहर निकाल दिया जाएगा जैसे कि रायगढ़ और पनवेल में हुआ था। पोस्टर में एमएनएस चीफ राज ठाकरे और उनके बेटे और पार्टी नेता अमित ठाकरे की तस्वीरें छपी हुई हैं।
बीजेपी शिवसेना अलग
बता दें कि बीजेपी-शिवसेना जहां अलग हो गए। वहीं मोदी सरकार के खिलाफ आग उगले वाले राज ठाकरे अब उनके साथ खड़े हुए दिख रहे हैं। मनसे ने हाल ही में अपना झंड़ा बदल दिया। देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे के बीच मुलाकात भी हुई। वहीं मनसे अब सीएए-एनआरसी पर सरकार के साथ खड़ी हुई है। ऐसे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक पोस्टर भी लगा दिया है जिसको लेकर काफी विवाद हो रहा है।
बांग्लादेशियों को देश छोड़ने की धमकी
पोस्टर में बांग्लादेशियों को देश छोड़ने की धमकी की गई है। पोस्टर में लिखा है कि बांग्लादेशी अपने आप देश छोड़ दें नहीं तो उन्हें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की स्टाइल में बाहर निकाला जाएगा। जैसे रायगढ़ जिले के पनवेल से लोगों को निकाला था।