कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बीते दो महीने से देश में लॉकडाउन जारी है। इस कारण संस्थान, दुकान और यातायात व्यवस्थाएं सब कुछ बंद हैं। हालांकि 25 मई से देश के कई हिस्सों में विमानों का आवागमन शुरू किया जा रहा है।बेंगलुरु में सोमवार से हवाई अड्डे खोल दिए जाएंगे इस हवाई अड्डे से 215 फ्लाइट्स चलाई जाएंगी।

जबकि चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार से घरेलू उड़ान के लिए सात फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। 27 मई से दो और फ्लाइट्स सेवा के लिए जुड़ जाएंगी, जबकि एक जून से चार और फ्लाइट्स शुरू होंगी। वहीं सोमवार को नौ फ्लाइट्स जम्मू पहुंचेंगी।इसमें श्रीनगर से तीन, दिल्ली से चार, मुंबई और ग्वालियर से एक-एक फ्लाइट शामिल होगी। दिल्ली में 380 फ्लाइट्स का परिचालन होगा। इसमें से 190 फ्लाइट्स आएंगी और 190 जाएंगी। हालांकि महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में विमानों का परिचालन आरंभ किए जाने को लेकर रास्ता साफ नहीं है। महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार से विमानों के परिचालन को लेकर अपनी असमर्थता प्रकट कर दी है।

महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि वह 25 मई से विमान सेवा नहीं चालू कर सकती। उसने शनिवार को केंद्र सरकार को इसकी वजह भी बता दी है।राज्य सरकार का कहना है कि उसके बड़े शहर मुंबई और पुणे अभी भी रेड जोन में हैं और इन शहरों में ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक है।ऐसे में अभी विमान सेवा नहीं बहाल कर सकते।

Previous articleIBM पर भी कोरोना वायरस संकट की मार, कई कर्मचारियों को किया बाहर
Next articleमारुति सुज़ुकी की कंपनी का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here