महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 210 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,574 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 210 नये मामलों में 132 संक्रमित अकेले मुंबई के हैं। हालांकि, राज्य सरकार और बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आधिकारिक आंकड़ों में अंतर है।

बीएमसी ने दिन में बताया था कि 212 नये मामले अकेले मुंबई में सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई के अलावा पुणे में 38, मीरा भयंदर में 17, नागपुर में छह, कल्याण-डोम्बिवली,ठाणे और बुलढाणा में दो-दो, पिम्परी चिंचवड़ और अकोला में तीन-तीन, नासिक, नवी मुंबई, रत्नागिरी और वसई-विरार में एक-एक नया मामला सामने आया है। विभाग ने बताया कि मुंबई में भर्ती एक मरीज राज्य से बाहर का है।

 

Previous articleजम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 23 नये मामले, कुल संख्या 200 के पार पहुंची
Next articleमुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण हेतु लागू लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here