महाराष्ट्र के जलगांव के चोपडा-यावल के बीच डंपर और कार में आमने सामने हुई भिड़ंत में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मरने वालों में 8 महिलाएं और 2 पुरूष शामिल हैं। इसके साथ ही मरने वाले एक ही परिवार के 6 सदस्य शामिल हैं। ये हादसा सोमवार सुबह 5-5।30 के आस पास हुआ है। घटना के बाद डंपर का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।

शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ है, जब पीड़ित परिवार किसी शादी के समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। गौरतलब है कि 28 जनवरी को भी महाराष्ट्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में मरने वालों की तादाद 26 थी, जबकि 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया था कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे स्थित कुएं में गिर गईं थी।

33 से अधिक लोग जख्मी
एक अधिकारी ने बताया था कि उत्तरी महाराष्ट्र के जिले में मालेगांव-देओला मार्ग पर मेशी फाटा पर शाम लगभग चार बजे हुए हादसे में 33 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया था कि सवारियों से खचा-खच भरी राज्य परिवहन की बस ने रिक्शा को टक्कर मार दी थी। हादसे में ज्यादातर बस की सवारियां घायल हुईं हैं।

Previous articleLIVE: Bihar Chief Minister Nitish Kumar address public meeting in Burari, Delhi
Next articleबिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं आरंभ, इस साल सभी उत्तरपुस्तिका और OMR शीट पर परीक्षार्थियों की तस्वीर होगी चस्पा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here