– पटाखों की जगह जलाएं दीये
मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में दिवाली के बाद से तमाम एहतियातों के साथ स्कूल खोले जाएंगे. यह जानकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि दिवाली के बाद से हम सभी एहतियातों को बरतते हुए स्कूलों को खोलने जा रहे हैं. इसके अलावा धार्मिक स्थलों को भी खोला जाएगा. मालूम हो कि महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोले जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था. दिवाली के बाद होने वाले प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण कोविड-19 के असर को बढ़ा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह दीपावली पर पटाखों की जगह दीये जलाएं. लोगों को पटाखे चलाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे होने वाले प्रदूषण से कोविड-19 मरीजों की हालत बिगड़ सकती है. उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद के 15 दिन अहम होंगे, हमें ध्यान रखना होगा ताकि फिर से लॉकडाउन लगाने की जरूरत न पैदा हो. मास्क को जरूरी बताते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि भीड़ में बिना मास्क के घूमने वाला कोविड-19 का मरीज करीब 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है. उद्धव ठाकरे ने लोकल ट्रेन सेवाओं को लेकर कहा कि हम केंद्र से आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने की अपील कर रहे हैं. इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा. इससे पहले शनिवार को उद्धव ठाकरे और राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्कूलों को लेकर कुछ अहम निर्देश भी लोगों से साझा किए थे. महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा था कि राज्य के स्कूलों में 9 वीं से 12 वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल 23 नवंबर से फिर खुल जाएंगे. वर्षा गायकवाड़ ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा आयोजित एक वीडियो कांफ्रेंस में यह घोषणा की.
– कोरोना महामारी की दूसरी लहर की आशंका
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगाह किया कि दुनिया में अन्य जगह की स्थिति को देखते हुए कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की आशंका बनी हुयी है, इसलिए प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हमें दिवाली के बाद अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है. स्कूलों में पृथकवास केंद्रों को बंद नहीं किया जा सकता. स्थानीय प्रशासन कक्षाओं के लिए वैकल्पिक स्थानों के बारे में निर्णय ले सकता है. स्कूलों की साफ-सफाई, शिक्षकों की कोरोना वायरस जांच और अन्य सावधानियां बहुत जरूरी हैं.’’ मास्क न इस्तेमाल करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया।

Previous article अवैध रूप से बालू का खनन कर ले जाती ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त चेकिंग के दौरान पुलिस को देख चालक हुआ फरार
Next articleकंप्यूटर बाबा के आश्रम में पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई राजनीति से प्रेरित : दिग्विजय सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here