लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच महाराष्ट्र में लॉकडाउन शुरु होने के बाद से साइबर अपराधों की संख्या में वृद्धि हुई है। TikTok के माध्यम से, दुष्कर्म और एसिड हमले को प्रोत्साहित करने वाले वीडियो हाल ही में वायरल हुए है। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भरोसा जताया है कि राज्य साइबर अपराध विभाग इस तरह की सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।
इस मामले को लेकर महाराष्ट्र पुलिस द़वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार लॉकडाउन में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले की भी कई खबरें आयी हैं, इन हमलों अब तक लगभग पुलिसकर्मी घायल हुए 823 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राज्य में अब तक 41 स्वास्थ्य अधिकारियों पर भी हमले की खबरें आयी। राज्य में अब तक कुल 22,543 लोगों को लॉकडाउन दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में हिरासत में लिया जा चुका है, 69,046 वाहन जब्त किए जा चुके है। इन और अपराधियों से 5,19,63,497 रुपये तक जुर्माना वसूला जा चुका है।

















